इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 20 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआ दुर्घटना बीमा योजना से सभी पात्र मछुआ समुदाय के लोगों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आच्छादित किया जाए। तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी दिया जाय,जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। मत्स्य आहार प्लांट एवं मत्स्य आहार मिल के वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लाभार्थी एवं आवेदकों को योजना से संबंधित जानकारी दी गई तथा समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मत्स्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, योजना के लाभार्थी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।