इस न्यूज को सुनें
|
मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा व अन्य अतिथियों अंग वस्त्र पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक संध्या में गायक श्रवण सुल्तानपुरी एवं गायिका अंशु लहरी ने भक्तिगीत एवम भजनों की प्रस्तुति दी।पंडाल में जहां एक तरफ भक्ति की रस धारा बह रही थी वहीं दूसरी तरफ श्री राम की जय जयकार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पूर्व पूरे जिले को सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय किया जा रहा है।उन्होंने इस कार्य में जलालपुर की जनता द्वारा जमकर उत्साह दिखाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र, सहसंयोजक विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आशाराम,विपिन पांडेय, नगर मंत्री रोशन सोनकर,संदीप अग्रहरि, गोलू जायसवाल,सभासद शीतल सोनी,राधेश्याम शुक्ल, अमित गुप्त, दिलीप यादव, मनोज पांडेय,संजय उर्फ टाइगर सोनकर आदि मौजूद रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- मोबाइल नंबर 9838 411360