इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड नंबर 5 के सभासद रामजी कनौजिया द्वारा उठाए गए बेहतरीन कदम से क्षेत्र में चर्चा का विषय आम हो गया। बताते चलें कि हमारा देश शरद, शिसिर, हेमंत, ग्रीष्म, वर्षा और बसंत जैसे मौसमों का धनी देश है। जहां पर हम देशवासी हर तरह के मौसम का लुफ्त उठाते हैं जिसमें ठंडक का मौसम जब अपने सवाब पर आती है तो लोगों की चहल कदमी को रोक देती है। ठंडक से बचाना अति आवश्यक हो जाता है जिस पर विशेष रूप से ध्यान देना हर किसी की जिम्मेदारी होती है ऐसे में तमाम प्रकार के उपाय किए जाते हैं और ऊनी वस्त्रो का भी प्रयोग जरूरी हो जाता है किंतु समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो निर्धन हैं असहाय हैं जिनमें क्षमता नहीं कि वह अपने आप को बचाने के लिए कुछ समुचित उपाय कर सकें।
ऐसे में समाज से समाजसेवियों का बढ़कर आगे आना एक बहुत ही उत्तम कार्य एवं सराहनीय कार्य है। इसी कड़ी में समाज सेवा के भाव से युवा भाजपा नेता एवं वार्ड नंबर 5 के सभासद रामजी कनौजिया ने भी सेवादारी में अपने आप को शामिल करते हुए जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण करके समाज में एक नई अलग जगाने का काम किया है।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा वार्ड नंबर 5 में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोईया मुन्नी देवी,मोगना,सुनीता, प्रमिला,अशरफा,अंशिका, बेबी आदि लोगों को सभासद एवं ब्लॉक अधिकारी द्वारा स्वेटर वितरण किया गया।
सभासद रामजी कनौजिया ने कहा कि समाज में जो लोग सेवादारी और सहयोग की भावना रखते हैं और ईश्वर ने उन्हें उस लायक बनाया है ऐसे सभी समाजसेवियों को आगे बढ़कर आना चाहिए और समाज में गरीब, मजलूम और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए इसीलिए कहा गया है “सेवा परमो धर्म:।”
इसी क्रम में ब्लॉक अधिकारी जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है सहयोग की भावना रखने वालों को आगे आने में संकोच नहीं करना चाहिए। ऐसे सभी लोगों को सामाजिक दृष्टिकोण से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वेटर वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक सुनील चतुर्वेदी एवं पुष्पेंद्रमणि मिश्रा, विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो० नं०- 9838 411360