इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुरेंद्र शर्मा
अंबेडकरनगर। पौराणिक तीर्थ स्थल श्रवण क्षेत्र का पांच दिवसीय अगहन मेले का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता एवं कटेहरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने मेले का शुभारंभ फीता काट कर किया इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ-पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है तभी राष्ट्र का निर्माण संभव है उन्होंने साधु संतों का अभिनंदन किया।
पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने कहा कि सभी तीर्थ स्थलों में एक तीर्थ स्थल श्रवण कुमार की तपोस्थली है सुबह से आए मड़़हा (तमसा) विसुई संगम तट पर आस्था की डूबकी लगाने आए श्रद्धालुओं व मेले में आए क्षेत्र वासियों का अभिवादन प्रकट किया श्रवण क्षेत्र महोत्सव ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुपम पांडेय द्वारा श्रवण क्षेत्र विकास यात्रा पत्रक का विमोचन करते हुए कहा कि स्थानीय सार्वजनिक पहले गोविन्द दशमी को ही थी अब अगहन पूर्णिमा को भी सार्वजनिक अवकाश श्रवण-धाम विकास यात्रा की एक कड़ी में सम्मिलित हैं उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी, कटेहरी ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा, प्रधान शंकुतला देवी,शिवबाबा के मंहथ ओमप्रकाश गोस्वामी,भाजपा नेता विवेक पांडेय,अतुल द्विवेदी,सूर्यभान सिंह खंड विकास अधिकारी प्रमोद यादव,दिनेश यादव,रवीन्द्र पांडेय, प्रधान राजेश सिंह,विनोद सिंह, महेंद्र गौर, रामू शर्मा,ग्राम पंचायत सचिव अनिल आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले का निरीक्षण एसपी साहब द्वारा किया गया और एसपी साहब द्वारा बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई गड़बड़ी नहीं होना चाहिए सभी चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नहीं होना चाहिए जिससे मेले में आए श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360