इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अम्बेडकर नगर। थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा 2 नफर गोवध एवं 04 नफर अन्य विवाद के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री डा0 कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.12.2023 को थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गो-कशी जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले मो0 आमिर पुत्र अताउल्लाह उम्र 28 वर्ष व धौताल उर्फ अजीमुल हक पुत्र इलियास नि० ग्राम हंसवर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकर नगर को गोवध एवं 04
अन्य विवाद के अंगद यादव उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव व अजीत कुमार यादव पुत्र संग्राम यादव व पुनित यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गण शादीपुर व मंगल गौड़ पुत्र गौरी गनेश नि० दौलतपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकनगर के अभियुक्त गणों कीं गिरफ्तारी की गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 02 नफर गोवध एवं 04अन्य विवाद के अभियुक्तगणों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में किया गया।