इस न्यूज को सुनें
|
अंकुर मिश्रा
पहितीपुर, अंबेडकर नगर। 30दिसम्बर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक जन सभा/रैली में जनपद से भारी संख्या में शामिल होने के लिए, पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस से आवाहन एवं अपील करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोकसभा जिला संयोजक अवधेश द्विवेदी ने विधानसभा कटेहरी के अंतर्गत श्रवण क्षेत्र मंडल की पहितीपुर बाजार में सभी ग्राम, पंचायत वासियों और जनता जनार्दन से आवाहन और अपील किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे औरंगनगर ग्राम प्रधान सादिक कुरैशी,सहकारी समिति के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, शुभम मिश्रा बूथ अध्यक्ष जगदीश धुरिया, राजेश मोदनवाल, दयाराम शंर्मा सहित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।