इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार प्रिंस शर्मा आलापुर
आलापुर अम्बेडकरनगर
- विवाहिता किरन की फंदे से लटककर हुई मौत मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
- राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कियामपुर में मंगलवार की देर शाम को विवाहिता किरन का शव उसके बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला था जिसे पुलिस व मायके पक्ष की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर निकाल कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में मृतका के भाई नीतेश ने किरन के पति जितेन्द्र वर्मा, ससुर राधेश्याम वर्मा व सास व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पति जितेन्द्र व ससुर राधेश्याम वर्मा को गिरफतार कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।