इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 03 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता आइजीआरएस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। आइजीआरएस रैंकिंग में माह दिसंबर 2023 में प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद अंबेडकर नगर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक माह जिले की रैंकिंग जारी की जाती है, प्रगति विभागवार दर्ज होती है, इसके अंतर्गत शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना होता है। इसी क्रम में माह दिसंबर 2023 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें जनपद अंबेडकर नगर को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश की तहसीलों में तहसील आलापुर एवं तहसील भीटी को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।