इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिंस शर्मा आलापुर
अंबेडकरनगर
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बढ़ रही ठंड और कोहरे के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्री से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल के समय मे परिवर्तन किया है। स्कूल अब 10 बजे से लेकर 2 :50 बजे तक संचालित होंगे।अकबरपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप मंगलवार को और बढ़ गया। दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन लाइट जलाकर रेंगने को मजबूर रहे। आधा दर्जन ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। घने कोहरे व शीतलहरी को देखते हुए डीएम ने इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर दो बजकर पचास मिनट तक करने का निर्देश दिया है।कोहरे व ठंड से जनजीवन पर गहरा असर देखने को मिला। छात्र-छात्राओं को ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ा। दोपहर तक घना कोहरा छाए रहने व सर्द हवा चलने के चलते बाजारों में आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। जिले में शीतलहर के बढ़ते दौर को देखते हुए जिला प्रशासन ने समस्त बोर्डों के स्कूलों के संचालन की अवधि में बदलाव कर दिया है। डीएम अविनाश सिंह ने निर्देशित किया है कि प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर दो बजकर पचास मिनट तक किया जाए।उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को इस नियम का पालन करना होगा। यदि कहीं निर्देशों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। छात्र-छात्राओं के हितों को प्राथमिकता पर रखते हुए स्कूलों का संचालन किया जाए ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें मो. 8808345836 , 8052707917