इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। भीषण ठण्ड में मानव जीवन को बचाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर प्रशासन अनवरत सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सहित कंबलों का विरतण क्रयाम जा रहा है। उक्त क्रम में टाण्डा तहसील अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता द्वारा बुधवार को भारी मात्रा में जरूरतमंदों को कम्बल भेंट किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कम्बल वितरण समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ लिपिक अभिषेक यादव सहित सभासदों की गरिमामय मौजूदगी में हुआ। उक्त अवसर पर एक हज़ार से अधिक जरूरत मंदों को कम्बल भेंट किया गया। श्री ओमकार ने कहा कि बहुत जल्द सभी सभासदों को भी उनके वार्डों में मौजूद जरूरतमंदों के लिए कम्बल दिया जाएगा और क्षेत्र के जरूरतमंदों में अनवरत कंवल वितरित होता रहेगा। कम्बल वितरित के दौरान सभासद माया राम, लाल जी पासवान सभासद प्रतिनिधि, प्रदीप मास्टर, लालमन रावत सूर्य लाल उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, रामजी कनौजिया, सुभाष निषाद, मोनू निषाद, राम आधार, दस्तगीर अहमद, चंद्रभान गुप्ता, सीताराम कसौधन, राम सागर भारती, मोहित रमन, विनोद गुप्ता, प्रतीक उपाध्याय, राजेश मद्धेशिया, रोशन लाल निषाद, दिनेश निषाद, राम प्रकाश भारती, पवन जायसवाल, पवन मद्धेशिया, सूरज ओझा सूरज सोनी, दीपक गौड़, अभिषेक अग्रहरि, मक्कू वैध आदि मौजूद रहे।