इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 3 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पैरामीटर बिंदु A (अवार्ड) के अंतर्गत आवास के फोटो /वीडियो की समीक्षा, पैरामीटर बिंदु B (अवार्ड) के अंतर्गत आवास के फोटो /वीडियो की समीक्षा, कंटेंटमेंट डीपीआर की समीक्षा तथा कुल स्वीकृति आवास के सापेक्ष लंबित जिओ टैग की समीक्षा बिंदुवार की गई। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में कुल- 21338 स्वीकृत है जिसमें 19882 लाभार्थियों को प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी गई है। जनपद में कुल प्रथम किस्त जारी 19882 के सापेक्ष 18861 लाभार्थियों का प्लिंथ लेवल /नींव लेवल का जिओ टैग हो चुका है।