इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 4 जनवरी 2024। माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास से जिला योजना वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर के ग्राम पंचायत रोशनगढ़ में प्राचीन हनुमान मंदिर के सौंदरीकरण कार्य हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए गए आगणन लागत रुपया 33.70 लाख के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को कार्यदाई संस्था चयन करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 16 लाख रुपए निर्गत किए गए हैं।
जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी महोदय द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसके अंतर्गत अब तक पुंथर झील का सौंदरीकरण जिससे संबंधित ग्राम सभा को आय भी प्रारंभ हो गई है। दरवन झील के सौंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है श्रवण क्षेत्र धाम में सौंदरीकरण के कई कार्य चल रहे हैं।अयोध्या से निकट होने के कारण अंबेडकरनगर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं इसमें बेहतर कार्य करने से जनपद प्रदेश सहित देश में नई पहचान बनाएगा तथा जनपद वासियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा।