इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
समीक्षा में सभी परियोजनाओं के आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीड किए गये बच्चो के वजन, गृह भ्रमण, राशन वितरण की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। तथा सभी COPO को शत-प्रतिशत डाटा पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया सधन परीक्षण का उचित स्वास्थ्य पोषण परामर्श सैम/ मेम में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। MRC-पोषण पुनर्वास केन्द्र में सैम बच्चों को उचित देखभाल हेतु उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं NRC प्रभारी डा० वीरेंद्र तिवारी को निर्देश दिया गया। जनपद में वर्ष 2021-22 के ॥ निर्मित भार भवन एवं 2022-23 54 आंगनवाड़ी भवन में समय से पूर्ण कराते हेतु RED के Exen को निर्देशित किया गया। लर्निंग लैब के 9 आंगनबाड़ी भवन पूर्ण होने के समान ही 75 प्रतिशत नये आंगनबाड़ी भवन को भी कायाकल्प के तहत कार्य कराये जाने हेतु DPRO को निर्देश दिया गया एवं DDO के माध्यम से सभी BDO को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में C.DO, ACMO, DPO, DPRO, PD BDO समस्त CDPO एवं मुख्य सेविकाएं में उपास्थित रही।