इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 5 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए विद्यालय के पास तंबाकू की दुकानों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।कोटपा(तम्बाकू नियंत्रण कानून) कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर उलंघन करने वालो पर जुर्माने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,नोडल अधिकारी डॉ बिरेंद झा,डॉ हसीन अहमद,डॉ संजय वर्मा,डॉ आशुतोष सिंह,के.के उपाध्याय,डॉ सर्वेश कुमार गुप्ता,दिलीप पांडे,समस्त अधीक्षक,शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।