इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अयोध्या। ब्रह्मकुमारी आश्रम की छत से गिरकर पूजा नामक युवती की मौत की सुचना। ब्रह्माकुमारी आश्रम को लेकर रामनगरी में अफवाहों का बाजार गर्म। छत से गिरी युवती को अस्पताल के बजाय अंतिम संस्कार हेतु श्मशान घाट ले जानें की कही जा रही बात। श्मशान घाट ले जाने से पूर्व पुलिस को भी नहीं दी गई थी सूचना। पुलिस से छुपा कर गोपनीय तौर पर अंतिम संस्कार हेतु श्मशान घाट पर पहुंचने की सूचना के चलते श्मशान घाट पर ही हुआ बवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस। पुलिस के जिम्मेदार घटना से संबंधित सवालों का जवाब देने से कर रहे परहेज। कुछ का कहना मृतका थी मानसिक विक्षिप्त, तो कुछ मृतका संस्था से न जुड़ी होने के चलते जता रहे संदेह। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप बने ब्रह्मा कुमारीज सेंटर में हादसा हुआ हैं।