इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 10 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी 2024 तक समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में एक एक मलिन बस्ती की सफाई तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गांव में सफाई सुनिश्चित कराएंगे। तथा सभी विभाग अपने कार्यालय में भी सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रभात फेरी के आयोजन के लिएजिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
मरीजों को फल वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया।पी शिक्षण संस्थानों में खेलकूद एवं साइकिल रेस सहित अन्य आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला कीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।