इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिन्स शर्मा आलापुर
अंबेडकरनगर ।
ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले में इंटर तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा से जुड़े सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी की गई है। इन सभी स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल / प्री बोर्ड परीक्षा संचालित है, उन विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाकर परीक्षा कराया जाय। बाहर/खुले में विद्यार्थियों को नही बैठाया जायेगा।
विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। जहाँ सम्भव हो वहाँ विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं का संचालन आनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें मो. 8808345836 , 8052707917