इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। वर्तमान ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के विद्यालयों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा-1 से 12 तक दिनांक 11 जनवरी से 13 जनवरी, 2024 तक शिक्षण कार्य कार्य बन्द रहेगा।
जिन विद्यालयों में प्रैक्टिकल / प्री बोर्ड परीक्षा संचालित है, उन विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाकर परीक्षा कराया जाय। बाहर/खुले में विद्यार्थियों को नही बैठाया जायेगा। विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। जहाँ सम्भव हो वहाँ विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं का संचालन आनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। कृपया आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकरनगर।