इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
टाण्डा,अम्बेडकर नगर। कोतवाली टाण्डा पुलिस ने ग्रामों में नियुक्त चौकीदारों की मीटिंग कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए आगामी 14 नवम्बर से बड़े वाहन व 18 नवम्बर से किसी को भी अयोध्या की तरफ न जाने के लिए ग्रामों में प्रचार प्रसार करने की हिदायत दिया।कोतवाली में मीटिंग के दौरान टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चौकीदारों से उनके क्षेत्रों का फीड बैक लिया और उन्हें अपराधियों व अराजक तत्त्वों के सम्बंध में सूचना एकत्र कर जानकारी देने की जिम्मेदारी दी और कहा कि आप लोग क्षेत्र में जनमानस को यह बताए कि अयोध्या 22 जनवरी तक कोई कूच न करे 14 जनवरी से बड़े वाहन व 18 जनवरी से सभी वाहन व पैदल भी अयोध्या नही जा सकेंगे। ऐसा अयोध्या में भीड़ भाड़ को रोकने व देश विदेश से आ रहे मेहमानों व प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने सभी चौकीदारों को अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने की बात कही। साथ ही वृद्ध चौकीदारों से उनके परिवार के सदस्यों को भर्ती हेतु कागजात भी मांगे। कोतवाल ने बताया कि ग्राम के चौकीदार पुलिस विभाग की रीढ़ हैं और ग्रामों में आपराधिक गतिविधियों की जानकारी का मुख्य साधन हैं।