इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। नेहरू युवा केंद्र, अम्बेडकर नगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में आज दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में डॉ राममनोहर लोहिया भवन अकबरपुर, पर प्रातः 11:00 बजे से मनाया जायेगा। जिसमें जनपद के विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय मुख्य अतिथि के रुप मे युवाओ के बीच अपना विचार व्यक्त करेंगे इस अवसर पर विभिन्न कार्यकमो के अन्तगर्त सबसे पहले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन करके सम्मानित अथितियो द्वारा कार्यकम का शुभारंभ किया जायेगा। जनपद के लोकप्रिय मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन द्वारा दोपहर 12:15 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारो का लाइव प्रसारण का शुभारम्भ युवाओ के बीच किया जायेगा। जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से आये हुए युवाओ को उनके विचारो से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा। स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत-विकसित भारत@2047 विषय पर युवाओ द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे। इसी कार्यकम के तहत सड़क सुरक्षा यातायात की जानकारी / प्रशिक्षण 25 चयनित युवाओ को एक विशेष पहचान के रुप में दिनाक 12 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक यातायात सेल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका शुभारम्भ श्री अनुराज जैन मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर द्वारा हरी झण्डी दिखा करके किया जायेगा। जनपद से आये हुए युवाओ के बीच सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन भी किया जायेगा। इस कार्यकम में जनपद के समस्त सम्मानित जन प्रतिनिधियो तथा अधिकारियों को भी आदर पूर्वक आमंत्रित किया गया है। युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म दिवस पूरे जनपद में युवा सप्ताह के रुप में दिनांक 13 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक विभिन्न कार्यकमो जैसे संस्कृति दिवस,सहभागिता दिवस, सामाजिक सेवा दिवस, शारीरिक स्वास्थ्य दिवस, युवा शांति दिवस, कौशल विकास दिवस तथा जागरुकता दिवस के रुप में हर्षो उल्लास के साथ सभी विकास खण्डो में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के माध्यम से कार्यकमो को आयोजित किया जायेगा।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, अम्बेडकरनगर