इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्लुपुर मजगंवा के गोबड़उर गांव निवासी अमन श्रीवास्तव पुत्र मनोज श्रीवास्तव ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित होकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया परिवार वालों का कहना है कि अमन श्रीवास्तव बचपन से ही होनहार था। शिक्षा क्षेत्र में अधिक रूचि रखता था अमन के पिता कृषि का कार्य करते थे जिससे परिवार का जीविकोपार्जन एवं बच्चों की शिक्षा दीक्षा चलती थी।अमन अपनी दशवीं कक्षा की पढ़ाई गांव के ही विद्यालय राज इंण्टर कॉलेज मल्लूपुर से किया। तत्पश्चात इंजीनियरिंग डिप्लोमा सावित्री बाई फूले गवर्नमेंट पाँलिटेक्निक आजमगढ़ से किया एवं एक्सीलेंट विजन टेक्निकल ऐकेडमी इलाहाबाद से आनलाइन कोचिंग कर किया प्रथम बार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्व लेखपाल पद पर चयनित हुआ तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। अमन का बड़ा भाई शिवम् ब्लॉक कोआँर्डिनेटर पर कार्यरत हैं अमन श्रीवास्तव अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता तथा चाचा एवं गुरूजनो को दिया अमन के चाचा अमूल श्रीवास्तव संक्रमण रोग अधिकारी के पद पर आजमगढ़ में कार्यरत हैं।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360