इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिन्स शर्मा आलापुर
अंबेडकरनगर।
ठंड व गलन का प्रकोप जोरो पर है। सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा दोपहर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाएं शीतलहर चलने से मौसम ठंडा बना रहा। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। तापमान अधिकतम 16 डिग्री व न्यूनतम सात डिग्री रहा। शीतलहर एवं ठंड के कारण जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं मदरसा बोर्ड के कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक सभी विद्यालय 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के द्वारा जारी किया गया आदेश
मौसम में तीन दिन से सुधार आया है, दोपहर में धूप खिल जा रही, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल रही है। रविवार को रात में कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण लोगों को लग रहा था कि दिन में धूप नहीं निकलेगी, लेकिन 12 बजे सूर्यदेव ने दर्शन देने शुरू किए। शुरूआत में कभी सूरज बादलों में छिप जाता तो कभी बाहर निकलता। हालांकि दोपहर में धूप खिली तो लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन ठंडी हवा चलने से मौसम ठंडा बना रहा। धूप में भी लोगों को गर्म व ऊनी कपड़े पहनकर ही रहना पड़ा। शाम को फिर से कोहरा छाने से ठंड बढ़ गई। डीएम के निर्देश पर स्कूलों में अवकाश को बढ़ाया गया है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें मो. 8808345836 , 8052707917