इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। एक जनपद एक उत्पाद कलस्टर विकास योजनार्न्तगत जनपद अम्बेडकर नगर के तहसील टाण्डा मुबारकपुर में स्थापित एवं कार्यरत् कामन फैशिलियटी सेन्टर का भौतिक निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सेन्टर पर स्थापित समस्त पावरलूम की मशीने कार्यरत् पायी गयी। कामन फैशिलियटी सेन्टर के निदेशक श्री कासिम अंसारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को ओ०डी०ओ पी० उत्पाद निर्मित अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। श्री अंसारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय से यह अनुरोध किया गया कि कामन फैशिलियटी सेन्टर में कुछ मशीने एवं कार्यालय हेतु आवश्यक फर्नीचर डिसप्ले आदि का कय किये जाने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग को यह निर्देशित किया गया कि सी०एफ०एस० की एक आवश्यक बैठक आयोजित कराकर तदानुसार आवश्यक कार्यवाही करायी जाय। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी टाण्डा सी०एफ०सी० के सदस्य, अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के अधिकारी श्री अजय कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक, उद्यमी मित्र श्री अखिलेश पटेल आदि उपस्थित रहे।