गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 20 जनवरी 2024। एमएलसी डॉ.हरिओम पाण्डे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार तथा भाजपा अध्यक्ष्य त्र्यंबक तिवारी की उपस्थित में वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को डेमोचेक वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चालू वितीय वर्ष 2023-24 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के 115132 लाभार्थियों की तृतीय किश्त की धनराशि रू० 352125600.00 महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना के 36808 लाभार्थियों की तृतीय किश्त की धनराशि रू0 114663000.00 एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन के 15430 लाभार्थियों की तृतीय किश्त की धनराशि रू0 46940000.00 जनपद अम्बेडकरनगर में कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के कुल 167363 लाभार्थियों का कुल रू० 513728600.00 (रु० इक्यावन करोड़ सैतिस लाख अठ्ठाइस हजार छः सौ मात्र) पी०एफ०एम०एस० सर्वर के माध्यम से निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा उनके आधार बेस्ड खाते में प्रेषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी ,जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा भाजपा अध्यक्ष द्वारा पेशनरो को डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के बारे में शपथ दिलाया गया –
मै, भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेता हूं कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा।जिससे ये सुनिश्चित हो कि लड़किया जन्म लें, उन्हें समान प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
मै, यह भी संकल्प लेता हूं कि मैं जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग दूंगा।
मै, यह भी संकल्प लेता हूं कि मैं अपने देश की महिलाओं एवं पुरूषों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, के संदेश का प्रचार प्रसार करूंगा।
एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट- 3 के अंतर्गत छात्र पीयूष राज गौरव कक्षा 3 प्राथमिक विद्यालय केदरूपुर शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज अंबेडकर नगर को कविता श्रेणी में स्वरचित कविता के लिए उत्तर प्रदेश राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 में चयनित होने पर पीयूष राज गौरव को प्रशस्ति पत्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ अभ्युदय योजना अंतर्गत 8 छात्र-छात्राओं को ट्राफी तथा कंपटीशन बुक लेकर सम्मानित किया गया। अभ्युदया योजना से ईसा बेग नेट की परीक्षा तथा मनीष यादव ने लेखपाल की परीक्षा उत्तीर्ण की है।एमएलसी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई पूरे मनो योग से करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी। जिलाधिकारी महोदय ने अभ्युदय योजना से कंपटीशन की परीक्षा में चयनित बच्चों को बधाई दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया गया।