इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत आगामी 22 तारीख को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रामभक्त कार्यकर्ताओं ने गांव एवं बाजारों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण कर लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाने का आह्वान किया। राम भक्त अभय सिंह मोनू, समशेर सिंह राजपूत, मुन्ना तिवारी, विजय प्रताप सिंह, आदि लोगों ने टीम बनाकर गांव-गांव एवं बाजारों में सभी लोगों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत और पंपलेट वितरित कर लोगों से अपने घरों में कम से कम पांच दीपक जलाने और भजन कीर्तन के साथ खुशियां मनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर अंकित अग्रहरि, कन्हैया मिश्रा,शिवम अग्रहरी, अभिषेक गोंड,सर्वेश गोंड,अनमोल मिश्रा, गौरव द्विवेदी, पंकज शुक्ला, विकास सिंह, रामकेश वर्मा,अमित वर्मा, हरीश दूबे, नागेन्द्र प्रजापति, अखिलेश गुप्ता, गुंजा गुप्ता, हरेंद्र सेठ आदि लोग मौजूद रहे।