गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 24 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में लोहिया भवन में राज्य की स्थापना दिवस के रूप में दिनांक 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 की अवधि में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडे द्वारा फीता काटकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का सुभारम्भ किया गया।तथा कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोहिया भवन परिसर में विभिन्न विभागों महिला कल्याण विभाग,कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग,उद्योग विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, मृदा परीक्षण, आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग,गन्ना विभाग,बाल विकास पुष्टाहार विभाग, राजस्व विभाग,नगर विकास विभाग, सूचना विभाग तथा अन्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालो का अवलोकन द्वारा किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम किया गया। एमएलसी तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्रों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। उपर्युक्त अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,08 कृषकों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 02 लाभार्थियों को चाबी वितरण ,मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दो लाभार्थियों को चाबी वितरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तीन लाभार्थियों को शादी अनुदान स्वीकृति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेबल प्रशिक्षण योजना अंतर्गत तीन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत 4 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत तीन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तीन लाभार्थियों को चाबी वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 49 समूहो स्वयं सहायता समूहो को सीसीएल के रूप में दो करोड़ 94 लाख रुपए प्राप्त करने वाली तीन दीदियों को डेमो चेक, गन्ना विकास विभाग के अंतर्गत पांच कृषकों को प्रशस्ति पत्र, लघु सिंचाई विभाग द्वारा छः लाभार्थियों को पंप सेट वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा 09 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत ट्रेड दर्जी में प्रशिक्षण प्राप्त पांच लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, उद्यान विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत राहुल को आटा मिल तथा आपल मिल में ₹9 लाख ,पूनम वर्मा आपल मिल 23 लाख रुपए, जितेंद्र कुमार बेकरी के लिए 9 लाख रुपए तथा राम अनुज यादव को जैगरी के लिए 9 लाख नब्बे हजार का डेमो चेक, पशुपालन विभाग योजना अंतर्गत कुक्कुट योजना के तहत राकेश कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र तथा प्रगतिशील पशुपालक के तहत प्रदीप कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र, फूल कुमार सीडीपीओ भीटी ,मुख्य सेविका स्वर्णलता , शिव देवी, रेखा वर्मा, मंजुलता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अमरावती, शीलम यादव, किरन वर्मा, संध्या दूबे, रमा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के नए-नए तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन व वंचित लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में जनपद अंबेडकर नगर की प्रथम रैंकिंग पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को बधाई दिया।
दिव्यांग जनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसको माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में शपथ दिलाई जाएगी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 कार्यक्रम गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाएगा।सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान, तथा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 10:00 बजे किया जाए। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलेट्स से बने हुए खाद्य पदार्थ एवं उससे बने मिठाइयो का स्टाल लगाया गया। वहां पर उपस्थित अधिकारियों व अन्य लोगों द्वारा मिलेट्स से बने हुए खाद्य पदार्थों व मिठाईयों का स्वाद लिया गया और उसकी तारीफ भी किया गया।
सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से संबंधित अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाई गई।
उत्तर प्रदेश मिलेट्स कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स का भी स्टाल लगाया गया। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में देश व प्रदेश लगातार विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनेगा।मिलेट्स (श्री अन्न) एक प्रकार के छोटे अनाज होते हैं जिनका उपयोग भोजन के रूप में किया जाता है। मिलेट्स के अंतर्गत सावा, कोदो सभी उबार बाजार, चीना, कुटकी एवं काकुन जैसी फसलें आती है। मिलेट्स (श्री अन्न) में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, रेशा एवं विभिन्न प्रकार के विटामिन के साथ-साथ महत्वपूर्ण मिनरल जैसे आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस आदि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।मिलेट्स (श्री अन्न) के सेवन से वजन को नियंत्रित करने में मदद होती है क्योंकि इसमें फाइबर और प्रोटीन होता है जो लंबे समय तक भूख को कम करने में मदद करता है। मिलेट्स (श्री अन्न) के सेवन से रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रण करने में मदद होती है। मिलेट्स (श्री अन्न) में अत्यधिक मात्रा में मैग्नीशियम होता है जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है तथा मिलेट्स में फाइबर होता है जो पाचन को बेहतर बनाता है तथा कब्ज को कम करता है। मिलेट्स (श्री अन्न) में उपस्थित पोटेशियम के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेट्स होते हैं जो शरीर को हानिकारक रोगों से बचने में मदद करते हैं। मिलेट्स (श्री अन्न) का उपयोग विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के रूप में किया जाता है, जैसे सावां खीर, सावां कालाजाम, सावा पुलाव, कोदो लड्डू कोदो उपमा कोदो भात, ज्वार की रोटी, ज्वार की खिचड़ी, ज्वार उपमा, ज्वार लड्डू, कुटकी खिचड़ी, कुटकी मुरब्बा, ज्वार हलवा, ज्वार इडली, रागी बिस्किट, चीना खीर, चीना ढोकला काकुन कचौडी, काकुन लड्डू एवं काकुन हलवा आदि स्वादिष्ट व्यंजन मिलेट्स के उपयोग से बनाए जाते हैं। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अम्बेडकरनगर में मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2023-24 में ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी एवं सावां के 317 मिनीकिट (8.75 कु०) को जनपद के समस्त विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषकों को उत्पादन हेतु निःशुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी , परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक,डीसी एनआरएलएम, जिला सूचना अधिकारी, डीपीआरओ, बीएसए, किसान बंधु तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।