इस न्यूज को सुनें
|
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, बोले- इससे बढ़ता है मनोबल
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो । कहना गलत नहीं कि महिलाएं अगर कुछ करने की ठान लें तो लक्ष्य को हासिल कर ही लेती हैं। कुछ ऐसी ही उपलब्धि हासिल की अंबेडकर नगर जनपद में महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने न सिर्फ अपने परिवार को संभाला साथ ही महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात रहकर अनगिनत बिखर रहे परिवारों को एक किया।शिवांगी त्रिपाठी ने उन महिलाओं को आगे बढ़ने की हिम्मत दी है जो किसी न किसी कारण से अपने परिवार से अलग रहकर जीवन यापन कर रही थी उनको अपने परिवार के साथ मिलजुल कर रहने का गन बताया और आज वह अपना जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत कर रही है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा शिवांगी त्रिपाठी को सराहनीय सेवा प्रशंसा चिन्ह (रजत) तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि आगे भी जिले के उन सभी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा, जिनके द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया जायेगा। चाहे वह विवेचना के स्तर पर हों, चाहे वह आरोपी को त्वरित पकड़ने के लिए या समाज सेवा व घायलों की मदद या कोई भी उत्कृष्ट कार्य हो । जो आम जनता के बीच में एक अच्छे पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की छवि प्रदर्शित करता हो। उन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा, ताकि उन अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके और हमेशा अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरित हो सकें ।