इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर,, 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि करेंगे दर्शन पूजन,,अयोध्या में चल रही विकास कार्य का लेंगे जायजा,, रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमडे राम भक्तों के जन सैलाब को लेकर करेंगे बैठक,, रामलला के दर्शन के लिए राज्यवार आने वाले अतिथियों तथा वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के दर्शन पूजन को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक,,31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामनगरी का करेंगे दर्शन पूजन तो 1 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट रामलला का लेगी आशीर्वाद,, 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और 5 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम रामलला का अपनी कैबिनेट के साथ करेंगे दर्शन,,, 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के भव्य मंदिर का करेंगे दर्शन पूजन,9 फरवरी को हरियाणा, 12 फरवरी को राजस्थान, 15 फरवरी को गोवा, 22 को असम और 24 को गुजरात के साथ 4 मार्च को एमपी के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।