इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हेतु यू०पी०एस०सी० / यू०पी०पी०एस०सी० (सिविल सर्विसेज), एस०एस०सी०/एन०डी०ए०/सी०डी०एस० / यू०पी०पी०, जे०ई०ई० व नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ ऑफ लाइन, ऑनलाइन क्लासेज़ (व्हाइट बोर्ड, प्रोजेक्टर व डिजिटल बोर्ड) पर पढ़ाने के लिए तथा (विशेष रूप से यू०पी०एस०सी० / यू०पी०पी०एस०सी० (सिविल सर्विसेज) में ethics विषय हेतु) सरकारी, गैर सरकारी फैकल्टी से आवेदन आमंत्रित है। क्लासेज़ अभ्युदय योजना के यूट्यूब चैनल/गूगल मीट पर लाइव प्रसारित भी होनी है। इच्छुक अध्यापकगण अपना शैक्षणिक योग्यता और अनुभव यथा अपनी कार्य योजना के साथ अपना सी०वी० कोर्स को-ऑर्डिनेटर श्री संजय सिंह, मो0नं0-9889443760 या कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, अकबरपुर, कमरा नं०- 57 में 05 फरवरी, 2024 तक जमा कर सकते हैं। शासकीय अधिकारियों से भी आवेदन आमंत्रित है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर अध्यापकों के ऑफलाइन / ऑनलाइन कक्षाओं व बच्चों के फीडबैक के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता की समिति द्वारा साक्षात्कार और ट्रायल क्लासेज के आधार पर इंम्पैनलमेंट किया जाना है। व्याख्यान के लिये आमंत्रित किये जाने वाले चयनित विषय-विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं को प्रति टॉपिक दर रूपये 2000/- अथवा कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। आवेदन पत्र/सी०वी० सलंग्न प्रारूप के साथ ई-मेल आई०डी० ambabhyuday@gmail.com पर या 7897179177, 8787281794 पर व्हाट्सअप भी भेज सकते हैं।
vik (विक्रम कौशल) 29/1/24 जिला समाज कल्याण अधिकारी अम्बेडकरनगर।