|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीबीए, बीसीए एवं ओल्ड कोर्स बैक पेपर तथा आवासीय परिसर के एमटेक एवं एमबीए विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 05 फरवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अयोध्या, गोण्डा, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी के जनपदों में कुल 10 केन्द्र बनाये गए। प्रथम पाली की परीक्षा 9ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से सायं 5 बजे तक होगी। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर के एमटेक फुल टाइम व पार्ट टाइम तथा एमबीए विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आईईटी संस्थान एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में दो पालियों में सम्पन्न होगी। उक्त केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे दोपहर 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे सायं 05 तक होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उक्त परीक्षा से संबंधित सूचना समस्त केन्द्राध्यक्षों को सूचित करने के साथ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।





