इस न्यूज को सुनें
|

गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 2 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक विभाग के जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से जिला आयुष समिति में उपलब्ध धनराशि का व्यय, हर्बल गार्डन की स्थापना, संचालित योग वैलनेस सेंटर, 50 शैयायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय, हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय/हेल्थ वेलनेस सेंटर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर निशा वर्मा ने विभागीय कार्यों को विस्तार से बताया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360