इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिन्स शर्मा आलापुर
अम्बेडकर नगर। चाइना बॉर्डर पर तैनात सीमा की रक्षा करते हुए अंबेडकर नगर का वीर सपूत भारत माता की गोदी में सदा सदा के लिए सो गया ।अहिरौली थाना क्षेत्र आशागढ़ तिवारी का पूरवा निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राममूर्ति तिवारी के पुत्र अरविंद तिवारी जेसीओ पद पर सिक्किम राज्य के गंगोह स्थित बीआरओ के HQ SWTK में तैनात रहे।बताया जा रहा है कि अत्यधिक बर्फबारी से ठंड व माइनस तापमान में ड्यूटी के दौरान रक्त परिसंचरण रुक जाने से श्री तिवारी शहीद हो गये।
घटना की खबर से इलाके में कोहराम मच गया।श्री तिवारी के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी है। वही परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। 52 वर्षीय श्री तिवारी के एक अविवाहित पुत्री समेत दो बेटियां व एक बेटा है।बीआरओ के विरगेड़ियेर एन अहलावत ने बताया कि श्री तिवारी का पार्थिव शरीर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके पैतृक गांव में परिवारीजनों के सुपुर्दगी में सौंपा जाएगा। सेना ने सम्बंधित डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सूचित कर दिया है।श्री तिवारी के दो भाई आज भी भारत मां की रक्षा में तैनात है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें मो. 8808345836