इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद की जाएगी
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 3 फरवरी 2024। चाइना बॉर्डर पर तैनात सीमा की रक्षा करते हुए अंबेडकरनगर का वीर सपूत अहिरौली थाना क्षेत्र आशागढ़ तिवारी का पूरवा निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राममूर्ति तिवारी के पुत्र अरविंद तिवारी जेसीओ पद पर सिक्किम राज्य के गंगोह स्थित बीआरओ के HQ SWTK में तैनात रहे। उनके परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि अत्यधिक बर्फबारी से दिनांक 02 फरवरी 2024 को ठंड व माइनस तापमान में ड्यूटी के दौरान रक्त परिसंचरण रुक जाने से अरविंद तिवारी शहीद हो गये।घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा शहीद अरविंद तिवारी के घर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए। 57 वर्षीय शहीद अरविंद तिवारी के एक अविवाहित पुत्री समेत दो बेटियां व एक बेटा है। जिलाधिकारी महोदय ने परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर मदद करने के लिए तैयार है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी, थाना अध्यक्ष अहिरौली तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।