इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नगर पालिका जलालपुर के वार्ड नंबर 11 महमूदनगर में 38 लाख रुपये से लगभग 350 मीटर तक इंटरलाॅकिंग मार्ग व कवर्ड नाले का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इससे करीब दो हजार की आबादी को बेहतर आवागमन का लाभ मिलने के साथ ही जल निकासी से निजात मिलेगी।
मोहल्ला निवासी आलम, दिलशाद, अमीरुल आदि का कहना है कि मोहल्ले में जल निकासी का संकट लंबे समय से व्याप्त है। बरसात की बात तो दूर आम दिनों मेंं भी घरों से जल निकासी को लेकर काफी दिक्कत रहती है। लोगों को अपने घरों के सामने चैंबर बनवाना पड़ा है। इसके बाद भी कई घरों के पास गंदा पानी सड़क पर ही फैलने लगता है। इससे लोगों को आवागमन के संकट से जूझना पड़ता है।मार्ग दुरुस्त न होने से आवागमन को लेकर भी समस्या बनी हुई है। इंटरलाॅकिंग मार्ग व जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण हो जाने से काफी राहत मिलेगी। जलभराव के संकट से निजात मिलने के साथ ही आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। नागरिकों ने कहा कि अब यह निर्माण शुरू हुआ है तो निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष खुर्शीद जहां ने बताया कि नगर का तेजी से विकास कराया जा रहा है। एक-एक कर वार्डो में इंटरलाॅकिंग व नाले का निर्माण कराया जा रहा है।