इस न्यूज को सुनें
|
12 फरवरी से प्रारम्भ हुआ जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 19 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरा दिन दिनांक 15 .2.2024 को प्रेक्षागृह लोहिया भवन अम्बेडकर नगर में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को तथा आशा बहू, ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) पंचायत सहायक ,कुल 1000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड,बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के समय में क्या करें क्या ना करे के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को सचेत ऐप और दामिनी ऐप के सम्बन्ध में बताया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी कराया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुल्तान अहमद द्वारा आपदा के समय प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और सी.पी.आर. आदि के बारे प्रेक्टिकल करके डिमोंस्ट्रेट किया गया।इसके अगले चरण में श्री सचिन शर्मा प्रभारी अधिकारी अग्निशमन द्वारा विभिन्न प्रकार की आग से होने वाली आपदाओं के बारे में और उस पर काबू करने के लिए क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया साथ ही सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन करके बताया।