इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अपने वेलेंटाइन को प्यार भरा खूबसूरत गिफ्ट देने के लिए युवा खूब उत्साहित दिखने वाले हैं। वहीं, हैंगओवर नाइटस साहिल सोंधी की फरवरी के महीने मे दिल्ली के राजौरी गार्डन में रखी गई । पिछले 5 सालो से कहा जाता है कि वैलेंटाइन वीकेंड में साहिल सोंधी की पार्टी में जाने के लिए उत्साहित दिखते है। साहिल कि पार्टी में पेज 3 मॉडल, पंजाबी सिंगर , हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने अपना ऐसा जादू बिखेरने वाली है की आप उनकी खूबसूरती के सब दीवाने हो जायँगे। साहिल अन्नू सोंधी का कहना है कि वैलेंटाइन वीकेंड से पहले हम एक प्री पार्टी आयोजित करेंगे। ताकि मेरे नए फोल्लोवेर्स इस पार्टी के खास इंतजाम को देख सके। साहिल अन्नू सोंधी का कहना है वैलेंटाइन वीकेंड में भी हमारा लव बर्ड रेट काफी कम होता है हमारे यहा सिक्योरिटी से लेकर खाने पीने की खास व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया की जरूरी नही है की वैलेंटाइन एक लव बर्ड के बीच हो वैलेंटाइन एक फॅमिली, दोस्त के साथ भी बनाया जा सकता है उसके लिए भी हम खास इंतजाम करते है प्राइवेट टेबल की खास व्यवस्था कराते है। हमारे लिए हमारे फोल्लोवेर्स ही सबसे बड़ी हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़े इवेंट को आयोजित करने से पहले में अपने फोल्लोवेर्स से राय लेता हूँ।
उन्होंने कि इस प्यार के महीने मे हर विकेंड आपको प्यारी प्यारी परिया यानी मॉडल दिखाई देंगी जिनको आपने टीवी में देखा होगा उन्हे आप मेरी पार्टी में लाइव देख सकते है उनके साथ सेल्फी ले सकते है उनके साथ डांस कर सकते है। उन्होंने बताया कि सेलेब्रिटी गेस्ट मॉडल वैलेंटाइन पार्टी मे शिरकत करके पार्टी मे रौनक ला देंगी, साथ ही डांस ने सबका दिल जीत कर हैंगओवर नाइट्स की वैलेंटाइन month महीने मे चार चाँद लगा देंगी।