इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 24 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत विकास सूचकांक(पी०टी०आई०) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्यवन एवं समन्वय समिति (डी०आई०सी०सी०) की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा विंदुवार समीक्षा किया गया। पंचायतों में सशक्त विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण हेतु पंचायत डेवलपमेन्ट इन्डेक्स का क्रियान्वयन एवं विभागीय समन्वयन करने हेतु निर्देशित किया गया।विभागीय समन्वयन के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के 09 थीमैटिक श्रेणी के निर्धारित सकेतकों की प्रगति का अनुश्रवण किया जाए। पंचायत डेवलपमेन्ट इन्डेक्स के क्रियान्वयन में आने वाले बाधाओं के निराकरण एवं उसकी वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु सुझाव लिया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया।खण्ड स्तर से प्राप्त डाटा का पोर्टल पर डाटा सत्यापन का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंडिंग आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करें।