इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 27 फरवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की राजस्व समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप देय,आबकारी, परिवहन, विद्युत देय, धान क्रय, गन्ना मूल्य भुगतान, खनन , नगर पालिका तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा किया गया। जनवरी माह में जिन विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाई गई। उन विभागो को अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में तेजी लाया जाय।अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान धारा -24,33,34,67,80 तथा अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाए।इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आम जनमानस के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार करें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि अपने कोर्ट पर नियमित रूप से सुनवाई किया जाए।जिससे लम्बित मुकदमों का ज्यादा से ज्यादा यथा शीघ्र निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि आइजीआरएस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा पोर्टल पर ससमय फीडिंग भी कराई जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रत्येक दिन जनता दर्शन की सुनवाई किया जाए।बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।