इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर,अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर के धारूपुर धुसवा गांव में द्वारचार के पूर्व रोड लाइट उठा रहे एक किशोर तथा एक युवक को बारात में आये बोलेरो वाहन ने रौंद दिया।
इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में एक नवयुवक ने तो दूसरे किशोर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुलेरो की चपेट में आने से तीन अन्य लोग भी घायल है घटना से मृतकों के घरों पर कोहराम मचा हुआ है। शादी की खुशियां क्षण भर में मातम में तब्दील हो गई। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के धारूपुर धुसवा गांव निवासी अनिल चतुर्वेदी के घर पर सोमवार को लड़की की शादी थी। शाम को लगभग साढ़े आठ बजे द्वारचार की तैयारियां हो रही थीं। बारात में रोडलाइट और रथ भी आया था। बताया जाता है कि बगल के गांव लालमनपुर निवासी किशोर अमित निषाद पुत्र जोखन उम्र लगभग 16 वर्ष तथा अमित वर्मा पुत्र शेषनाथ उम्र लगभग 19 साल बारात में रोडलाइट सिर पर उठाए थे। इसी दौरान बारात आयी एक बुलेरो ने अचानक तेज और अनियंत्रित गति से किनारे खड़े रोडलाइट मजदूरों को टक्कर मार दिया। जोरदार आवाज के साथ बुलेरो मजदूरों को रौंदने लगी। जिससे अफरातफरी मच गई। बुलेरो वाहन ने अमित निषाद और अमित वर्मा को अपनी चपेट में लेते हुए दोनों को लगभग पचास मीटर तक घसीटा जिससे दोनों की टांगे कट गई। बुलेरो की चपेट में आने से शनि निषाद समेत दो तीन अन्य लोगों को भी चोटे आयीं। घटना के चालक बुलेरो को खड़ी कर फरार हो गया। बुलेरो में दारू की खाली और भरी बोतलें भी मिलीं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में बुलेरो को मजदूरों पर चढ़ा दिया गया। घटना के बाद बारात में चीख पुकार मच गई। बुरी तरह घायल अमित निषाद और अमित वर्मा को परिजन और ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए आजमगढ़ जनपद ले जाया गया। जहां पर अमित निषाद ने रास्ते में महराजगंज के पास दम तोड़ दिया। अमित वर्मा ने रात में ही अस्पताल में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल आजमगढ़ में किया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि बुलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक अमित वर्मा के पिता शेषनाथ की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।