इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक-28-02-2024 थाना कटका पुलिस टीम क्षेत्र देखभाल व थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रफीगंज बाजार में मौजूद थी की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की एक व्यक्ति मसोढ़ा ओवर ब्रिज के पास खड़ा है जिसके पास नाजायज गाँजा है । थाना कटका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर तत्काल मसोढ़ा ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से सफेद कपड़े में लगभग 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अवशाफ उर्फ सलमान पुत्र मुर्तजा निवासी दरगाह रसूलपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर बताया। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया हैं।