इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत जहांँगीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र की एक करोड़ से अधिक विभिन्न विकास परियोजनाओं का बुधवार को शिलान्यास किया गया।राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से नगर विकास मंत्री एके शर्मा एवं नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर “गुरु” ने पूरे प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं का वहीं से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।ऐसे में जहाँगीरगंज नगर पंचायत की एक करोड़ 47 लाख रुपए के विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण के जरिए देख और सुनकर लोग इसके साक्षी बने।इस मौके पर जहांँगीरगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी,चेयरमैन सुनीता देवी,प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य के अलावा कर्मचारी एवं अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।