इस न्यूज को सुनें
|
नई दिल्ली. कैमरन ग्रीन ने ऐतिहासिक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच (New Zealand vs Australia) को बेहद रोमांचक बना दिया है. वेलिंगटन टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने एक समय ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 267 रन पर झटक लिए थे।
लेकिन इसके बाद कीवी गेंदबाजों को कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने क्रिकेट का ऐसा पाठ पढ़ाया, जो वे जल्दी नहीं भूलेंगे. ऑलराउंडर ग्रीन ने एक छोर पर तूफानी बैटिंग करते हुए स्कोर को 267/9 से 383 तक पहुंचा दिया. आखिरी बैटर के आउट होने से कैमरन ग्रीन दोहरा शतक जरूर चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन पारियों में से एक में दर्ज रहेगी. चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन का यह दूसरा टेस्ट शतक है.
मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs New Zealand) के बीच वेलिंगटन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 279 रन बनाए थे. तब कैमरन ग्रीन 103 और जोश हेजलवुड (0) नाबाद थे. मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड उम्मीद कर रहा होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के भीतर समेट देगा, लेकिन कैमरन ग्रीन (Cameron Green) कुछ और ही सोचकर उतरे थे. उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 116 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की और अपनी टीम को 383 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
कैमरन ग्रीन ने अपनी इस पारी में 275 गेंद पर 174 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 23 चौके और 5 छक्के जमाए. कैमरन जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वे दोहरा शतक पूरा करेंगे. लेकिन 11वें नंबर के बैटर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) कितना साथ देते. आखिरकार मैट हेनरी की एक गेंद पर उनसे गलती हुई और रचिन रवींद्र ने कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया. हेजलवुड ने आउट होने से पहले 62 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाए.
पूरी टीम से ज्यादा रन ग्रीन ने बनाए
कैमरन ग्रीन की पारी का महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि उन्होंने जितने रन बनाए, उतने टीम के बाकी 10 बैटर मिलकर भी नहीं बना सके. ग्रीन ने 174 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाकी 10 बैटर ने 168 रन बनाए. ग्रीन के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टॉप स्कोरर मिस्टर ‘एक्स्ट्रा’ रहे. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक्स्ट्रा के तौर 41 रन गिफ्ट किए.
रूट और एंडरसन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
10वें विकेट के लिए ओवरऑल सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम है. जो रूट और जेम्स एंडरसन ने 2014 में भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में 198 रन बनाए थे.