इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 02 मार्च 2024। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन जनपद-अम्बेडकर नगर में कलेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा लो टर्न आउट के रूप में चिन्हित 279- आलापुर (अ0 जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। यह मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन आलापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रूट चार्ट के अनुसार जाएगी।
इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है, जिससे मतदान के दौरान वे अधिक से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें, और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।