इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 05 मार्च 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (AMF) एवं पहुँच/सम्पर्क मार्ग आदि के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों पर भूतल पर मतदान केंद्र, रैंप का प्रावधान, पानी निकालने का प्रावधान, पर्याप्त फर्नीचर, उचित प्रकाश/बिजली की व्यवस्था, उचित साइनेज, शौचालय, मतदान केंद्र में छाया, बच्चों के लिए क्रेच का प्रावधान, मतदाता सुविधा पोस्टर का प्रदर्शन, मतदाता सहायता बूथ ( वीएबी), मेडिकल किट, स्वयंसेवक, परिवहन सुविधा और कतार प्रबंधन का प्रावधान सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाए (AMF) उपलब्ध कराई जाय। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ई०आर०ओ० नेट से प्राप्त AMF Details दिनांक 05-02-2024 के अनुसार जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) यद्यपि की पूर्ण करायी जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ई०आर०ओ० नेट पर उपलब्ध AMF Details का भौतिक सत्यापन कराया जाए। भौतिक सत्यापन के पश्चात यदि किसी मतदेय स्थल पर कोई कमी पायी जाती है तो समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ससमय पूर्ण कराया जाए। मतदेय स्थलों तक पहुँच/सम्पर्क मार्ग का सत्यापन कराया जाए। यदि किसी भी मतदेय स्थल पर पहुँच मार्ग मरम्मत, अनुपलब्ध, मार्ग निर्माण वांछित है तो संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ससमय पूर्ण करा लिया जाय। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।