इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 05 मार्च 2024। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिले के अनुरूप आज जनता दर्शन के दौरान दिव्यांग फरियादी के आने पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी को ट्राई साइकिल हेतु निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल दिव्यांगजन कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल तथा बैसाखी मंगाकर दिव्यांग फरियादी को ट्राई साइकिल तथा बैसाखी दिलाया गया। जिससे फरियादी के चेहरे पर मुस्कान आई। इस दौरान मौके पर अपर उप जिलाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।