इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अकबरपुर,अंबेडकर नगर।अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दो पक्षों की तहरीर पर अलग-अलग धाराओं में आधा दर्जन से अधिक नामजद समेत लगभग दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम पक्ष कन्हैयालाल पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल निवासी गदाया महानगर कॉलोनी अकबरपुर का आरोप है अदालत में संतराम बनाम सुमेरन विचाराधीन है। सुमेरन ने परवीन बानो को मकान बेच दिया तथा इस मकान को परवीन बानो ने राजेश जायसवाल निवासी केदार नगर नसरूल्लापुर के हाथ फर्जी तरीके से बेच दिया। जबकि पीड़ित इस मकान में निवास कर रहा है। बीते 11 मार्च की शाम करीब 5:00 बजे राजेश जायसवाल लगभग 15 से 20 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर आ गए। पीड़ित मौके पर घर नहीं था उसकी भांजी पूजा घर में अकेली थी विपक्षीगण ने मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए घर के गेट के अंदर घुस कर चले गए तथा हथौड़े से ताला तोड़कर सभी लोग घर में घुस गए। आरोप है जब उसकी भांजी ने मना किया तो उपरोक्त विपक्षीगण उसके भांजी के साथ अश्लील हरकत करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। प्रथम पक्ष की तहरीर पर राजेश जायसवाल निवासी केदार नगर नसरुल्लापुर 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरे पक्ष बबीता जायसवाल पत्नी राजेश जायसवाल का आरोप है बीते 12 मार्च की शाम करीब 4:00 बजे अपने बैनामा सुदा मकान पर निर्माण का कार्य करवा रही थी कि बगल के सभाजीत पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल व कन्हैयालाल पत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल रामचंद्र पुत्र सरजू प्रसाद पूजा पुत्री राजपथ, गायत्री पुत्री मुन्नीलाल, बीफना देवी पत्नी मुन्नीलाल निवासीगण महानगर कॉलोनी अकबरपुर उसके मकान के अंदर घुसकर गाली गलौज देते हुए उसे व उसके पति राजेश को मानने पीटने लगे तथा घर के अंदर रखे सामान को तोड़फोड़ दिए तथा उसके घर में कब्जा कर लिए विरोध करने पर विपक्षी गणों ने जान से मारने की धमकी दी तथा उनके साथ 5 से 6 व्यक्ति अज्ञात भी शामिल थे जिनके द्वारा मारपीट की गई उसके साथ अश्लील हरकत भी विपक्षियो के द्वारा की गई। वही दूसरे पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 6 नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट छेड़खानी जान से मारने की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।