इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
आलापुर,अंबेडकर नगर। जिले के विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी में विगत 25 अप्रैल 2023 को शिकायत के बाद आवासों की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई टीम में परियोजना निदेशक ने आवासों की जॉच में ग्राम पंचायत के कुल 12 आवासों की जांच की गई थी। जिसमें गुड्डी, पुष्पा, अनीता आदि अपात्र पाई गयी इसी प्रकरण में संलिप्त सचिव अरूण कुमार पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज को निर्देशित किया गया कि अपात्र आवास लाभार्थियों से रिकवरी नोटिस जारी कर वसूली करें अन्यथा की दशा में अंतिम नोटिस कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए भू राजस्व को वसूली हेतु निर्देशित करे। परन्तु मामले में जांच से लेकर नोटिस तक लगभग दस महीने बीत गए आज तक न तो वसूली हो सकी न ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। जिससे खंण्ड विकास अधिकारी की गैर जिम्मेदराना कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है।