इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने 24 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें से कुछ थानाध्यक्ष की कुर्सी गवानी पड़ी है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा जिन निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, उनमें प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी को प्रभारी निरीक्षक टांडा, प्रभारी निरीक्षक टांडा संतोष कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर भेजा गया है।
कई थानाध्यक्षों ने गंवाई अपनी कुर्सी
प्रभारी निरीक्षक जलालपुर दर्शन यादव को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है और टांडा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर संदीप कुमार राय को इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे निरीक्षक जयप्रकाश को एसओजी प्रभारी बनाया गया। जनसुनवाई प्रभारी सन्तोष कुमार को पुलिस अधीक्षक का वाचक नियुक्त किया गया है। सम्मनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संत कुमार सिंह को बसखारी थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बसखारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को सम्मनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद को अपराध एवं विवेचना थाना भीटी पर नवीन तैनाती दी गई है।निरीक्षक प्रेम नारायण सरोज को क्राइम ब्रांच व राजकुमार को निरीक्षक अपराध एवं विवेचना थाना टांडा भेजा गया है। महिला थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक वन्दना अग्रहरि को जैतपुर थानाध्यक्ष बनाया गया। जबकि मालीपुर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रियंका पाण्डेय को महिला थानाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी को मालीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। महरुआ थानाध्यक्ष अभय मौर्या को वीवीआईपी सेल की ज़िम्मेदार सौंपी गई है। शहजादपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार सोनी को महरुआ का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जैतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किया गया है। जैतपुर में तैनात एसआई विनीत कुमार सिंह को चौकी प्रभारी रफीगंज कटका की ज़िम्मेदारी दी गई है।मॉनिटरिंग सेल के राजेन्द्र कुमार शर्मा को डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है। वीवीआईपी सेल प्रभारी जितेन्द्र सिंह को शहजादपुर चौकी इंचार्ज की ज़िम्मेदारी मिली है। जबकि थाना मालीपुर में तैनात एसआई आशुतोष शर्मा को मुबारकपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। मुबारकपुर चौकी प्रभारी विनोद यादव को जनसुनवाई सेल में भेजा गया है। पुलिस लाइन से एसआई प्रेम बहादुर सिंह, एसआई अशोक यादव व एसआई मो इसहाक खान को, सम्मनपुर, जलालपुर और अकबरपुर में नवीन तैनाती दी गई है।