इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या।अतीक हत्याकांड में पत्रकार का आईडी लगाने के बाद केंद्र सरकार और up सरकार ने LIU से जो पोर्टल, अखबार, इलेक्ट्रानिक मीडिया का बता कर फील्ड में काम कर रहे है उनकी हकीकत जानने और उनके संस्थान से जारी आईकार्ड की जांच करने का काम अयोध्या में शुरू हुआ। LIU ने इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, पोर्टल या अन्य सोशल मीडिया का आईकार्ड लेकर चलने वाले पर कसा शिकंजा, मांगा जा रहा सबकी सूची। RNI रजिस्ट्रेशन नही करवाने वाले की जांच तेज। महानगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में इस समय चुनाव को लेकर निजी पोर्टल, सोशल मीडिया व तथाकथित पत्रकारों की टोली घूम घूम कर वसूली करने का भी शिकायत। महानगर से कुछ लोग अचानक हुए शांत, लेकिन देहात क्षेत्र में अभी भी माइक और आईडी लेकर कुछ लोग रहे घूम जिनके पास कार्ड किसी और संस्थान का है और काम कही और कर रहे हैं।