इस न्यूज को सुनें
|
टांडा अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर टांडा मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मंगलवार रात्रि लगभग 07:30 बजे टांडा कश्मिरिया के पास सड़क पर खून से लथपथ तीन लोग अचेतावस्था में पड़े मिले। सूचना पर टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर भेजा गया। और क्षत-विक्षत सड़क पर पड़े दोनों शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार टांडा से अकबरपुर सड़क मार्ग पर स्थित निकट मेहरोत्रा पेट्रोल पम्प के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ। दुर्घटना में अरिया बाजार निवासी अभय कुमार व राजेश शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में घायल कुटियवा बिहरोजपुर निवासी समर प्रताप पुत्र बेनी माधव को लखनऊ रिफर कर दिया गया है।